bharat me akhandta aur ekta ko badwa dene ke liye short note hindi
Answers
Answered by
2
राष्ट्रीय एकता राष्ट्र को सशक्त एवं संगठित बनाती है । राष्ट्रीय एकता ही वह भावना है जो विभिन्न धर्मों, संप्रदायों, जाति, वेश-भूषा, सभ्यता एवं संस्कृति के लोगों को एक सूत्र में पिरोए रखती है । अनेक विभिन्नताओं के उपरांत भी सभी परस्पर मेल-जोल से रहते हैं ।
हमारा भारत देश राष्ट्रीय एकता की एक मिशाल है । जितनी विभिन्नताएँ हमारे देश में उपलब्ध हैं उतनी शायद ही विश्व के किसी अन्य देश में देखने को मिलें । यहाँ अनेक जातियों व संप्रदायों के लोग, जिनके रहन-सहन, खान-पान व वेश-भूषा पूर्णतया भिन्न हैं, एक साथ निवास करते हैं । सभी राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोए हुए हैं ।
हमारा भारत देश राष्ट्रीय एकता की एक मिशाल है । जितनी विभिन्नताएँ हमारे देश में उपलब्ध हैं उतनी शायद ही विश्व के किसी अन्य देश में देखने को मिलें । यहाँ अनेक जातियों व संप्रदायों के लोग, जिनके रहन-सहन, खान-पान व वेश-भूषा पूर्णतया भिन्न हैं, एक साथ निवास करते हैं । सभी राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोए हुए हैं ।
Kuldeepnehra:
Well explained
Answered by
7
अनेकता में एकता, भारत की विशेषता ।भारत में अनेक धर्म,जाति, भाषाओं, वेशभूषा के लोग रहते हैं । किसी भी राष्ट्र की एकता,अखंडता व सार्वभौमिकता बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता का होना अनिवार्य है। राष्टीय एकता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि हम हमारे राष्ट्रीय चिन्हो,राष्ट्रीय भाषा,सविंधान,का सम्मान करे ।भारत एक महान, स्वतंत्र व् प्रगतिशील राष्ट्र है । राष्ट्रीय एकता बनाए रखने के लिए हमें प्रान्त,जाति, धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र के बारे मे सोचना चाहिए। तभी हम इस उक्ति को सार्थक कर सकते हैं कि "रोम,मिस्र मिट गए जहाँ से,क्या बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी'। हम एक थे,एक हैं और एक ही रहेंगे । जय हिन्द,जय भारत ।
Similar questions