bharat me rajnitik partiyon me antrik loktantra ki kami kyun hain
Answers
Answer:
किसी भी लोकतंत्र में हुक़ूमत की बागडोर राजनीतिक दलों के हाथ में होती है. ऐसे में केवल राजनीतिक दलों के भीतर, लोकतंत्र को मज़बूत बनाने के लिए एक मज़बूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की ज़रूरत है.
घरेलू राजनीति,दल-बदल क़ानून,भारतीय संसद,लोकतंत्र,सुप्रीम कोर्ट
कुछ महीनों पहले राजस्थान में कांग्रेस की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई थी. इसके बाद, राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के नेतृत्व को लेकर भी विरोध के सुर उठे थे. इन घटनाओं ने एक बार फिर से देश के राजनीतिक दलों के भीतर लोकतांत्रिक व्यवस्था की अहमियत को उजागर कर दिया है. भारत, दुनिया के उन गिने-चुने देशों में से एक है, जहां बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली ख़ूब फल फूल रही है. पिछले सात दशकों के दौरान भारत में बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली को कई उतार चढ़ावों और चुनौतियों का सामना भले ही करना पड़ा हो, मगर हमारे देश मे लोकतंत्र बेहद मज़बूत स्थिति में है. और किसी अन्य देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की तरह भारत में भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, जम्हूरी सियासत की जड़ें सींचने और सरकार की सत्ता को चलाने में राजनीतिक दलों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
hope it will help you dear ❣️
Answer:
सामान्य कार्यकर्ताओं के पास में तो नेताओं से जुड़े पर फेस लेने को प्रभावित करने की तकत होती है ना ही कोई भी अन्य कार्य के पार्टी के सिद्धांत और आला से निष्ठा की जग नेता से निष्ठा की और अधिक महानवपूर्ण बन जाति अपने है जो है। मत होते हैं उनकी पार्टी मेरा पाना मुश्किल हो जाता है एक सामान्य कार्यकर्ता के लिए पार्टी में स्थान पर कहीं के लिए होते हैं