Social Sciences, asked by sachin436, 1 year ago

Bharat mein rashtravad ki Bhavna Panpane
Mein Kin kar
Ko Ka yogdan Tha

Answers

Answered by adityakjha24
56
1857 ई. का वर्ष भारतीय राष्ट्रवाद के उदय का प्रारम्भ माना जाता है। इसके अतिरिक्त उदय के लिए निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण कारण उत्तरदायी थे -

पाश्चात्य शिक्षा एवं संस्कृति ने राष्ट्रवादी भावना को जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया।
- अंग्रेज़ों ने भारतीयों को इसलिए शिक्षित नहीं किया, क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनमें राष्ट्रीयता की भावना जागे।

समाचार-पत्रों एवं प्रेस का राष्ट्रवाद के उदय में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
- भारत में राजा राममोहन राय ने 'राष्ट्रीय प्रेस' की नींव डाली।


राष्ट्रीय साहित्य भी राष्ट्रवादी भावना की उत्पत्ति के लिए ज़िम्मेदार रहा है।

- अंग्रेज़ों के द्वारा देश का जो आर्थिक शोषण किया जा रहा था, उसने भी राष्ट्रवाद को जगाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

तीव्र परिवहन तथा संचार साधनों में रेल, डाक व तार आदि के विकास ने भी भारत में राष्ट्रवाद की जड़ को मज़बूत किया ।







आशा करता हूँ , यह आपके लिए मददगार होगा ।
Similar questions