Geography, asked by yeshusing, 1 year ago

Bharat mein suti vastra Udyog ke Vikas or Vitran ka varnan kare

Answers

Answered by shubhamjoshi033
37

सूती वस्त्र उद्योग भारत का सबसे प्रभावशाली उद्योग है. इस उद्योग से भारत के करोडो लोगो को रोज़गार मिला हुआ है. भारत के हर राज्य में प्राय छोटी बड़ी सूती वस्त्र की मिले है ।

भारत में पहली सूती मिल की फैक्ट्री 1854 में मुंबई में खोली गयी थी। 1856 में इसमें उत्पादन आरम्भ हो गया  था । इसके पहले भी 1818 में कोलकाता तथा 1851 में  मुंबई  में सूती वस्त्र उद्योग के कारखाने खोले गए पर वे असफल रहे । 1856 के बाद सूती वस्त्र उद्योग का बड़े पैमाने पर विकास देखा गया तथा आजकल के सूती मिलो में कतई के साथ साथ वस्त्र निर्माण भी होता है ।  

भारत में सूती वस्त्र उद्योग का वितरण बड़े पैमाने पर गुजरात तथा महाराष्ट्र में पाया जाता है । इसके अलावा भी तमिलनाडु, केरल , कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा आंध्र प्रदेश में भी इसका उत्पादन होता है.देश के कुल सूती उत्पादन का 70% अकेले महाराष्ट्र तथा गुजरात से होता  है ।

Similar questions