Hindi, asked by allcakesonwheel2021, 5 hours ago

भरत और राम के बीच प्रेम की प्रगाढ़ता को किस रूप में अभिव्यक्त किया गया है ?​

Answers

Answered by annu08143
0

भरत अपने बड़े भाई राम से बहुत स्नेह करते हैं। वे स्वयं को अपने बड़े भाई राम का अनुचर मानते हैं और उन्हें भगवान की तरह पूजा करते हैं। वन में जब वे भाई से मिलने जाते हैं, तो उनके सामने खड़े होकर वे प्रसन्नता से फूले नहीं समाते। अपने भाई से मिलन होने पर उनकी आँखों में आँसुओं की जलधारा प्रवाहित होने लगती हैं।

Similar questions