Environmental Sciences, asked by santanumahakur475, 8 months ago

भरतीय संस्कृति सभ्यता कैसे रहना चाहिए ?​

Answers

Answered by ᏚarcasticᏚoul
21

Answer:

खुद बोलें और अपने बच्चों को अधिक से अधिक अपनी भाषा को सिखाएं। आप जिस भी क्षेत्र में रहते हैं वहां की भाषा से प्रेम करें। वहां की भाषा के मुहावरे, लोकोक्ति का जमकर प्रयोग करें। कोई भी भाषा खतरे से बाहर है यदि सारी पीढ़ियां उसका प्रयोग कर रही हैं और किसी और भाषा का दखल नहीं है तो। खतरा तब शुरू होता है जबकि एक ही परिवार, समाज या समूह के ज्यादा बच्चे अथवा परिवार संबंधित मातृभाषा भाषा पहली भाषा के तौर पर बोलते हैं और कुछ नहीं बोलते और यह प्रयोग कुछ विशिष्ट सामाजिक घेरों तक सीमित हो जाता है।

जैसे वर्तमान में मालवा में रहने वाले अधिकतर परिवार के लोग अब मालवी घर में ही बोलते हैं और कुछ तो अब घर में भी नहीं बोलते हैं। इसी तरह वर्तमान में यह प्रचलन बढ़ने लगा है कि स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, शॉपिंग मॉल या पार्टी आदि में अंग्रेजी बोलने का प्रचलन बढ़ने लगा है और यही चलता रहा तो आने वाले समय में हिन्दी, गुजराती, मराठी, बंगाली आदि भाषाएं घरों में सिमटकर रह जाएंगी।

2. अखबार, टीवी, रेडियो, मोबाइल, इंटरनेट, सोशल मीडिया और तमाम संचार माध्यमों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी भाषा का जमकर और शुद्ध रूप में उपयोग करें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो निश्चित रूप में वे अपनी मातृभूमि और मातृभाषा ही हत्या करने में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में उत्तरदायित्व होंगे। क्या ऐसे लोगों को राष्ट्रद्रोही नहीं कहा जाना चाहिए?

3. बॉलीवुड के कारण भारतीय भाषाओं का बहुत प्रचार-प्रसार हुआ लेकिन अब यही बॉलीवुड भारत की भाषा और संस्कृति को तेजी से नष्ट करने में लगा है। अब बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों के नाम हिन्दी में नहीं होते हैं और अधिकतर फिल्मों में हिन्दी नहीं, हिंग्लिश बोली जाती है

XxsweetboyxX

Answered by Anonymous
7

Answer:

  • वेश भूषा के आधार से सुगम राह पर ।
  • भोजन के आधार संतुलित स्वास्थ जनसंख्या
  • पशु और पक्षी की देखभाल जो प्रकृति क्वी शोभा बढ़ाते है।
  • मर्यादा का मान ।
  • स्वयं को अहंकार और अंधकार से दूर रखते हुए सभी के मान - अपमान का ख्याल रखते हुए तीव्र प्रगति की ओर अग्रसर ।
Similar questions