Bharath ki bhumika samjate hua patr likhiya
Answers
Answered by
0
सेवा में,
मुख्याध्यापक, ……………………………….
………………………………………………….
विषय : विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाने की आज्ञा के लिए निवेदन
महोदय,
जैसा कि आप जानते हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छ भारत की मुहीम छेड़ी है | इस अभियान के तहत 2019 तक भारत को गंदगी से पूरी तरह मुक्त करना है | देश भर में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह है |
देश के बड़े-बड़े कलाकारों, खिलाड़िओं और उद्योगपतियों ने इस मुहीम का समर्थन किया है | वे स्वयं झाड़ू लेकर सडकों पर उतरे हैं | देश की आम जनता इससे जागरूक हो रही है | लोग अपने आस-पास के परिसर की सफाई में लग गए हैं | सडकों, कार्यालयों , बाग़ बगीचे में जैसी साफ़-सफाई अब देखने को मिल रही है वैसी कभी पहले नहीं थी | मैं चाहता हूँ कि हमारा विद्यालय भी इस मुहीम का हिस्सा बने |
मेरी आप से प्रार्थना है कि अगले सोमवार को आप विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाने की आज्ञा दे | उस दिन सारे विद्यार्थी मिलकर विद्यालय तथा उसके आस-पास के परिसर को साफ़ करेंगे | इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी है जिससे विद्यार्थिओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैले |
आशा है मेरी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए आप स्वच्छता दिवस मनाने की आज्ञा देंगे |
आपका आज्ञाकारी,
नाम....।
कक्षा: ………..
दिनांक: …………………
मुख्याध्यापक, ……………………………….
………………………………………………….
विषय : विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाने की आज्ञा के लिए निवेदन
महोदय,
जैसा कि आप जानते हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में स्वच्छ भारत की मुहीम छेड़ी है | इस अभियान के तहत 2019 तक भारत को गंदगी से पूरी तरह मुक्त करना है | देश भर में इस अभियान को लेकर खासा उत्साह है |
देश के बड़े-बड़े कलाकारों, खिलाड़िओं और उद्योगपतियों ने इस मुहीम का समर्थन किया है | वे स्वयं झाड़ू लेकर सडकों पर उतरे हैं | देश की आम जनता इससे जागरूक हो रही है | लोग अपने आस-पास के परिसर की सफाई में लग गए हैं | सडकों, कार्यालयों , बाग़ बगीचे में जैसी साफ़-सफाई अब देखने को मिल रही है वैसी कभी पहले नहीं थी | मैं चाहता हूँ कि हमारा विद्यालय भी इस मुहीम का हिस्सा बने |
मेरी आप से प्रार्थना है कि अगले सोमवार को आप विद्यालय में स्वच्छता दिवस मनाने की आज्ञा दे | उस दिन सारे विद्यार्थी मिलकर विद्यालय तथा उसके आस-पास के परिसर को साफ़ करेंगे | इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की भी तैयारी है जिससे विद्यार्थिओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैले |
आशा है मेरी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए आप स्वच्छता दिवस मनाने की आज्ञा देंगे |
आपका आज्ञाकारी,
नाम....।
कक्षा: ………..
दिनांक: …………………
Similar questions