Hindi, asked by Aafreen683, 1 year ago

Bharitiya bazaar ka badalta roop hindi mai vishay parichiya

Answers

Answered by mchatterjee
0

बाजार का मतलब वह जगह जहां जाकर हम अपने घर के लिए उपयोगी हर वह वस्तु ले आते हैं जो हमारे दिन चर्या में रोज लगता है।

जैसे- सब्जी, दाल, चावल, नमक, तेल, फल, फूल, साबुन इत्यादि।

पहले हम सब्जी के लिए अलग स्थान पर, तो तेल के लिए अलग स्थान पर जाते थे कहां जाएं तो किराने की दुकान पर किराना का सामान और सब्जी के दुकान में सब्जी लेने जाते थे।

मगर आज बाजारवाद का स्वरूप एकदम अलग हो चुका है अब हमें पहले जैसे इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि सुपर मार्केट और मिनी मार्केट जैसे स्थानों पर हमें सब्जी भी, तेल भी, फल भी, नमक भी सब कुछ मिल जाता है एक ही स्थान पर इस तरह बाजारवाद का स्वरूप ७०% बदल चुका है।

Similar questions