Geography, asked by prajaktajadhav678, 6 hours ago

bhartatil aayat v niryata yavishyi tip a liha​

Answers

Answered by mitalighadshi1972
0

Answer:

देश के निर्यात में जून में 12.51 फीसदी गिरावट आई. यह लगातार चौथा महीना है जब निर्यात घटा है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान और रत्न एवं आभूषण के निर्यात में गिरावट से कुल निर्यात कम हुआ है. हालांकि आयात में 47.59 फीसदी की गिरावट के कारण 18 साल में पहली बार ट्रेड सरप्लस की स्थिति आई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार, कोविड-19 के कारण कमजोर वैश्विक मांग से जून में निर्यात 12.41 फीसदी घटकर 21.91 अरब डॉलर रहा. इसके मुकाबले जून में आयात 47.59 फीसदी घटकर 21.11 अरब डॉलर रहा.

अप्रैल में निर्यात में 60.28 प्रतिशत और मई में 36.47 फीसदी की गिरावट आई थी. आंकड़ों के अनुसार आयात भी लगातार चौथे महीने घटा. जून में यह 47.59 फीसदी घटकर 21.11 अरब डॉलर रहा. इसके कारण आलोच्य महीने में 0.79 अरब डॉलर के ट्रेड सरप्लस की स्थिति रही. पिछले 18 साल में यह पहला मौका है जब ट्रेड सरप्लस की स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे पहले, जनवरी, 2002 में 10 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस था. तेल आयात जून महीने में 55.29 फीसदी घटकर 4.93 अरब डॉलर रहा. सोना आयात भी आलोच्य महीने में 77.42 फीसदी घटकर 60.87 करोड़ डॉलर रहा.

Similar questions