Hindi, asked by sandhyabharadia20, 10 months ago

Bhartiya cricket team ne Pakistan ki team ko 6 wicket Se haraya Is per Ek prativedan taiyar kijiye​

Answers

Answered by bhatiamona
22

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर प्रतिवेदन

पिछले दिनों 16 जून 2019 को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का सबसे रोमांचक मैच हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर विश्व कप में अपना अजेय अभियान जारी रखा और विश्व कप में पाकिस्तान से कभी ना हारने के अपने रिकॉर्ड को कायम रखा।

भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 336 रन मनाए और पाकिस्तान को 337 रनों का लक्ष्य दिया। शिखर धवन की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और अर्धशतक (57) लगाया। रोहित शर्मा ने शानदार 140 रन बनाए। विराट कोहली ने भी 77 रनों का योगदान दिया। जवाब में पाकिस्तान की टीम केवल 212 रन पर ही सिमट गई।

पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक फखर जमान ने 62 रनों का योगदान दिया। उसके बाद बाबर आजम ने 48 और इमाम वाहिद ने 46 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को विश्व कप में लगातार सातवीं बार हराकर अपने अजेय रिकॉर्ड को कायम रखा और इसके साथ ही इस विश्वकप में भी अपने अभियान को जारी रखा।

Answered by rekhargahlawat
2

Answer:

Answer is in the attachment

Attachments:
Similar questions