Hindi, asked by Ridip2374, 4 months ago

Bhartiya mehnati hote Hain

Answers

Answered by abhaykrishna55
0

Answer:

haa bhartiye bhot mehnati hote hai

Answered by teacher34
0

Answer:

भारत में 69 प्रतिशत पूर्णकालिक कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन काम करके खुश हैं और एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारत दुनिया का सबसे अधिक मेहनती देश है. देश के करीब 70 प्रतिशत कर्मियों का मानना है कि उन्हें समान वेतन में कुछ दिन कम काम करने का विकल्प दिया जाए तो भी वह पांच दिन के कार्य सप्ताह को ही चुनेंगे. कार्यबल प्रबंधन से जुड़ी अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी क्रोनोस इन्कॉर्पोरेटेड के सर्वेक्षण के मुताबिक इस सूची में 43 प्रतिशत कर्मियों के समान मत के साथ मैक्सिको दूसरे और 27 फीसदी के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर है.

ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया पांच दिन के सप्ताह से खुश नहीं

सर्वेक्षण के मुताबिक ब्रिटेन (16 फीसदी), फ्रांस (17 फीसदी) और ऑस्ट्रेलिया (19 प्रतिशत) पांच दिन के मानक कार्य सप्ताह से बहुत अधिक खुश नहीं हैं. उसके मुताबिक वेतन समान रहने पर दुनिया भर के एक तिहाई से अधिक (34 प्रतिशत) कर्मी सप्ताह में चार दिन और 20 फीसदी कर्मचारी सप्ताह में तीन दिन काम करने की इच्छा रखते हैं.

Similar questions