Music, asked by surajpandey41, 11 months ago

Bhartiya nausena Diwas kab Manaya jata hai​

Answers

Answered by LoveGautam
2
भारतीय नौसेना भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है जिसकी स्थापना 1612 में हुई थी.

नई दिल्ली: नौसेना दिवस (Indian Navy Day 2018) हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन नौसेना के जाबाजों को याद किया जाता है. नेवी डे (Navy Day) 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है. पाकिस्तानी सेना द्वारा 3 दिसंबर को हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था. इस हमले ने 1971 के युद्ध की शुरुआत की थी. पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब देने के लिए 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' चलाया गया. यह अभियान पाकिस्‍तानी नौसेना के कराची स्थित मुख्‍यालय को निशाने पर लेकर शुरू किया गया. एक मिसाइल नाव और दो युद्ध-पोत की एक आक्रमणकारी समूह ने कराची के तट पर जहाजों के समूह पर हमला कर दिया. इस युद्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था. इस हमले में पाकिस्तान के कई जहाज नेस्‍तनाबूद कर दिए गए थे. इस दौरान पाकिस्तान के ऑयल टैंकर भी तबाह हो गए थे.
Answered by DIVINEREALM
53

╔═❤️══════════════╗

...HERE GØΣS UR ANS...

╚══════════════❤️═╝

\bold{\orange{Navy Day in India is celebrated on 4 December every year to celebrate the achievements and role of the Naval force to the country.}}}

\huge{\boxed{\bold{\red{4 DECEMBER}}}}}

F0LL0W ME PLZ

╔═❤️══════════════╗

    ⓉⒽⒶⓃⓀⓈ

╚══════════════❤️═╝

.❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️.

Similar questions