Hindi, asked by vinithanair5019, 6 months ago

Bhartiya sena ke liye kis nahar ka Kshetra chunauti ki deewar banaa khada tha

Answers

Answered by premlathasaini
0

Answer:

BBC News हिंदी

बड़ी ख़बरें

भारतीय सेना में अफ़सरों की कमी कितनी बड़ी चुनौती?

प्रशांत चाहल

बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

13 जनवरी 2020

इस पोस्ट को शेयर करें Email इस पोस्ट को शेयर करें Facebook इस पोस्ट को शेयर करें Twitter इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp

Image copyrightGETTY IMAGESबीबीसी

भारत के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पद ग्रहण करने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि 'भारतीय फ़ौज में अफ़सरों की कमी बरक़रार है'.

उन्होंने कहा कि 'भारतीय सेना में अफ़सरों की कमी इसलिए नहीं है कि लोग आवेदन नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसलिए है कि सेना ने अफ़सर चुनने के अपने मानकों को अब तक नीचे नहीं किया है.'

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नरवणे ने कहा कि 'वे भारतीय फ़ौज में संख्या से ज़्यादा गुणवत्ता को अहमियत देंगे'.

Image copyrightTWITTERभारतीय सेना

भारतीय सेना प्रमुख के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हुई और कई रिटायर्ड सैन्य अफ़सरों ने उनके इस बयान की प्रशंसा की है.

बीबीसी

कितने अफ़सर कम हैं?

अगस्त 2018 में प्रेस सूचना विभाग ने भारतीय रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया था कि 1 जनवरी 2018 तक भारतीय सेना के पास 42 हज़ार से अधिक अफ़सर थे और 7298 सैन्य अफ़सरों की कमी थी.

आपको ये भी रोचक लगेगा

कई बार विवादों में रहे हैं सरकार और सेना के रिश्ते

LAC पर सर्दियों के लिए कैसी है भारतीय सेना की तैयारी?

भारतीय सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन दिए जाने से क्या कुछ बदलेगा

चीन के साथ सीमा विवाद पर आज बातचीत, क्या ख़त्म होगा तनाव?

इसके एक साल बाद समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि यह संख्या बढ़कर 7399 हो गई है. यानी भारतीय फ़ौज में लेफ़्टिनेंट या उससे ऊपर के पद के जितने अफ़सरों की ज

Similar questions