Bhasha duniya ki kaam Kaaj Ki buniyad Hai
Answers
Answer:
भाषा दुनिया के कामकाज की बुनियाद है। (x/√)
2) व्याकरण भाषा के अधीन है और भाषा ही के अनुसार बदलता रहता है
Explanation:
hope it's helpful
Answer:
भाषा एक भावनात्मक मुद्दा है, क्योंकि यह हमारे सामाजिक जीवन से जुड़ी है। यह भावनाओं और विचारों की अभिव्यक्ति में सशक्त बनाती है। यह सामूहिक पहचान और बंधुता की भावना को बढ़ाती है। हम अपने विचारों को अपनी मातृभाषा में कहीं बेहतर तरीके से व्यक्त कर सकते हैं। यदि बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाया जाए तो उसके कहीं बेहतर नतीजे हासिल होते हैं। पहले उपनिवेशवाद और बाद में भूमंडलीकरण के चलते तमाम भाषाएं दबाव में आ गई हैं। हर एक पखवाडे़ में दुनिया की कोई न कोई भाषा दम तोड़ रही है। इस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 मई, 2007 को एक संकल्प पारित कर सभी देशों का आह्वान किया कि वे दुनिया भर में लोगों द्वारा प्रयुक्त की जाने वाली भाषाओं के संरक्षण को प्रोत्साहन दें। उसी संकल्प के माध्यम से विविध भाषाओं और बहुसंस्कृतियों के माध्यम से विविधता में एकता और अंतरराष्ट्रीय समझ को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2008 को ‘अंतरराष्ट्रीय भाषा वर्ष’ के तौर पर मनाने का फैसला किया गया।