Hindi, asked by singhbalkarn508, 11 months ago

bhasha ke kitne Prakar Hote Hain​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

भाषा के प्रकार भाषा के तीन रूप होते है-

(1)मौखिक भाषा

(2)लिखित भाषा

(3)सांकेतिक भाषा।

  • मौखिक भाषा :-

जिस ध्वनि का उच्चारण करके या बोलकर हम अपनी बात दुसरो को समझाते है, उसे मौखिक भाषा कहते है।

जिस ध्वनि का उच्चारण करके या बोलकर हम अपनी बात दुसरो को समझाते है, उसे मौखिक भाषा कहते है।उदाहरण: टेलीफ़ोन, दूरदर्शन, भाषण, वार्तालाप, नाटक, रेडियो आदि।

______________________

  • लिखित भाषा :

जिन अक्षरों या चिन्हों की सहायता से हम अपने मन के विचारो को लिखकर प्रकट करते है, उसे लिखित भाषा कहते है।

उदाहरण:पत्र, लेख, पत्रिका, समाचार-पत्र, कहानी, जीवनी, संस्मरण, तार आदि।

______________________

  • सांकेतिक भाषा:-जब संकेतों (इशारों) द्वारा बात समझाई और समझी जाती है, तब वह सांकेतिक भाषा कहलाती है।

जैसे- चौराहे पर खड़ा यातायात नियंत्रित करता सिपाही, मूक-बधिर व्यक्तियों का वार्तालाप आदि।

जैसे- चौराहे पर खड़ा यातायात नियंत्रित करता सिपाही, मूक-बधिर व्यक्तियों का वार्तालाप आदि।इसका अध्ययन व्याकरण में नहीं किया जाता।

_____________________

Answered by cutegirl2428
1

Answer:

भाषा के तीन प्राकार होते हैं

  1. मोखिक भाषा
  2. लिखित भाषा
  3. सांकेतिक भाषा

Similar questions