Bhasha nahi hota to nibandh
Answers
Answered by
4
नमस्कार मित्र !!
हम दिन प्रतिदिन किसी न किसी से बात करते हैं चाहे वह बोलचाल हो या लिखित हो लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कीअगर कोई भी भाषा नहीं होती तो हम सब कैसे दूसरे से वार्तालाप करते
अगर भाषा न होती तो आज हम नाही अखबार पढ़ पाते मोबाइल चला पाते मैं टेलीविजन देख पाते और अगर भाषा ही ना होते तो हम तरक्की कैसे ? हम सब जो भी कुछ खोज पा रहे हैं वह सिर्फ भाषा के कारण ही है इसीलिए हमारे लिए सब कुछ भाषा ही है हमें सबकी भाषा को सम्मान देना चाहिए अपनी राष्ट्रभाषा का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए
☺☺☺
हम दिन प्रतिदिन किसी न किसी से बात करते हैं चाहे वह बोलचाल हो या लिखित हो लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कीअगर कोई भी भाषा नहीं होती तो हम सब कैसे दूसरे से वार्तालाप करते
अगर भाषा न होती तो आज हम नाही अखबार पढ़ पाते मोबाइल चला पाते मैं टेलीविजन देख पाते और अगर भाषा ही ना होते तो हम तरक्की कैसे ? हम सब जो भी कुछ खोज पा रहे हैं वह सिर्फ भाषा के कारण ही है इसीलिए हमारे लिए सब कुछ भाषा ही है हमें सबकी भाषा को सम्मान देना चाहिए अपनी राष्ट्रभाषा का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए
☺☺☺
RabbitPanda:
#uch vichaar☺
Similar questions