Bhati Bhati ka Vakya
Answers
Answered by
1
Answer:
आने वाला है वक्त तेरे महान का करना पड़ेगा तुझे सामना तूफान का
Answered by
0
Answer:
1) अंधों का हाथी.
अर्थ - जिसे किसी भी विषय का पूर्णता ज्ञान ना होना.
2)= अंडे सेवे कोई, बच्चे लेवे कोए.
अर्थ - जिस तरह मुर्गी अपने अंडे को सेती हैं और उसे कोई और ले जाता हैं.
उसी प्रकार कोई व्यक्ति जी तोड़ परिश्रम करता हैं और उसका श्रेय कोई और ले जाता हैं.
3)= अंधेर नगरी चौपट राजा,
टके सेर भाजी टके सेर खाजा.
अर्थ - जिस जगह का मुखिया (राजा-मालिक) ही मूर्ख हो, तो वहाँ पर हमेशा अन्याय होता ही रहेगा. और किसी भी चीज़ का कोई मूल्य नहीं होगा.
4)= अटकेगा सो भटकेगा.
अर्थ - काम के समय जो व्यक्ति दुविधा या सोच में पड़ जाता हैं. उसका काम हमेशा अधुरा ही रहेगा. कभी पूरा नहीं होगा.
Similar questions