Hindi, asked by Punarvas7479, 1 year ago

Bhav spasht Kijiye Prem Pita ka Dikhai nahi deta

Answers

Answered by Anonymous
11
भाव स्पष्ट कीजिए कि प्रेम पिता का दिखाई नहीं देता प्रेम प्रेम जो हमारे मन के अंदर छुपा है वह कभी दिखता नहीं यह मात्र महसूस किया जाता है यह एक कल्पना है जो हम एक दूसरे को जोड़े रखता है तथा प्रेम मातृ शब्द ही नहीं यह तो एक भाव है जो एक प्रेम दूसरे प्रेम को दिया जाता है प्रेम में ना कोई नीच है ना कुछ है सब एक समान है प्रेम में ही सब कोई उच्च है एवं समीक्षा प्रेम सबको एक शिक्षक के रूप में तैयार करता है तथा एक रुप ही प्रेम का एकमात्र प्रेम है प्रेम में सब लोग एक समान होते हैं यही कारण है कि प्रेम पिता को दिखाई नहीं देता है
Similar questions