Hindi, asked by ambetkar9016, 10 months ago

Bhav vachak sangya of darpok

Answers

Answered by shishir303
4

डरपोक की भाववाचक संज्ञा होगी....

डर

स्पष्टीकरण...

भाववाचक संज्ञा से तात्पर्य उन शब्दों से है जो किसी वस्तु या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं।

ऊपर दिए गए डरपोक शब्द की भाववाचक संज्ञा डर होगी जिससे डर के भाव का बोध हो रहा है।

किसी व्यक्ति, वस्तु, जाति, स्थान के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं....

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions