भवानी प्रसाद मिश्रा के पिता कवि को सोने पर सुहागा क्यों बुलाते थे
Answers
Explanation:
जब भी कभी कवि के बारे में चर्चा चलती है तो वे भाव-विभोर हो जाते हैं। आज उन्हें अपने सोने जैसे बेटे तुच्छ लगे होंगे, क्योंकि उनका सबसे प्यारा बेटा उनसे दूर जेल में बैठा है। . पिता को भवानी से बहुत लगाव था। 'सोने पर सुहागा' मुहावरे का सुंदर प्रयोग है।
भवानी प्रसाद मिश्रा के पिता कवि को सोने पर सुहागा क्यों बुलाते थे?
भवानी प्रसाद मिश्र को उनके पिता सोने पर सुहागा इसलिए कहकर बुलाते थे क्योंकि उनका पांचवा बेटा उन्हे बेहद अधिक प्यारा था। सोना जहां एक बहुमूल्य धातु है, वहीं सुहागा सोने की चमक को और अधिक बढ़ा देता है। भवानी प्रसाद मिश्र के पिता अपने चार बेटों को सोने के समान मानते थे और पाँचवें बेटे यानी कवि भवानी प्रसाद मिश्र को सुहागा मानते थे।
उन्हें अपना पांचवा बेटा सबसे अधिक प्रिय था इसीलिए कवि के पिता कवि को सोने पर सुहागा कहकर बुलाते थे।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/49639821
किस कवि को कविता का गांधी कहा गया है . सुमित्रानंदन पंत 2. त्रिलोचन 3. दुष्यंत 4. भवानी प्रसाद मिश्र
https://brainly.in/question/38640058
कवि भवानी प्रसाद मिश्र अपनी वास्तविक स्थिति को पिता से क्यों छुपाना चाहते हैं?