Hindi, asked by ramjees073, 4 months ago

भवानी प्रसाद मिश्र खाली स्थान से अलंकृत है​

Answers

Answered by shishir303
1

भवानी प्रसाद मिश्र ...शिखर सम्मान... से अलंकृत है​।

✎... ‘भवानी प्रसाद मिश्र’ हिंदी के प्रसिद्ध कवि थे वह गांधीवादी विचारधारा से संबंधित कवि थे। उन्होंने अनेक कविता संग्रहों की रचना की है, जिसमें गीत फरोश, चकित है दुखी, बुनी हुई रस्सी, गांधी पंचशती, त्रिकाल संध्या, खुशबू के शिलालेख आदि के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा उन्होंने एक संस्मरण ‘जिन्होंने मुझे रचा’ और निबंध संग्रह ‘कुछ नीति कुछ राजनीति’ की भी रचना की है।उनका जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था और इसी कारण 1983 में उन्हें मध्य प्रदेश शासन के शिखर सम्मान से अलंकृत किया गया उन्हें 1972 में साहित्य अकादमी का पुरस्कार भी मिल चुका है

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions