Hindi, asked by priyanshusaroj1994, 2 months ago

भविष्य के मोबाइल पर एक अनुच्छेद ​

Answers

Answered by franktheruler
2

भविष्य के मोबाइल पर अनुच्छेद निम्न प्रकार से लिखा गया है

  • भविष्य में ऐसी तकनीक आ जाएगी कि कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी।
  • आज से तीस वर्ष पहले मोबाइल नहीं था। आज मोबाइल के आने के बाद कोई भी कार्य मोबाइल बिना नहीं होता।
  • मोबाइल बिना कोई कार्य संभव नहीं।
  • आने वाले समय में विद्यार्थी स्कूल भी मोबाइल टैब के जाएंगे। किताबों व कॉपियों की जगह टैब आ जाएगा।
  • कक्षाओं में पढ़ाने के लिए बड़ी स्क्रीन होगी।
  • आज भी ऑनलाइन पेमेंट होती है परन्तु भविष्य में कोई भी व्यक्ति बटुआ साथ लेकर नहीं जाएगा। सभी चीजों का भुगतान मोबाइल ऐप से होगा। सारे कार्य कैश लेस तरीके से होंगे।
  • किरयाने का बिल, मेडिसिन का बिल यहां तक कि दूध का बिल भी मोबाइल में ही आएगा। कागज व्यर्थ नहीं किया जाएगा।
  • न्यूज़ पेपर की आवश्यकता नहीं रह जाएगी क्योंकि हर समाचार पत्र के अपने एप होंगे जिससे मोबाइल पर समाचार पत्र आएंगे।
Similar questions