Hindi, asked by raghdevansh7790, 2 months ago

भविष्य के निर्माण मे हमें अतीत में जानी या वर्तमान में? इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए

Answers

Answered by mad210216
122

संवाद लेखन

Explanation:

भविष्य के निर्माण मे हमें अतीत में जीना चाहिए या वर्तमान में, इस विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद:

  • सिद्धेश: कल ही मैंने एक पुस्तक पढ़ी। उसमें एक बहुत अच्छी बात लिखी गई थी कि इंसान ने भविष्य के निर्माण के लिए अतीत में ना जीते हुए वर्तमान में जीना चाहिए।
  • गीतेश: वाह! क्या बढ़ीया बात लिखी गई है।
  • सिद्धेश: हाँ! अतीत के बारे में सोचकर हम जीवन में चिंतीत रहते है।
  • गीतेश: अतीत हमें अपने वर्तमान जीवन को अच्छी तरह से जीने नही देता।
  • सिद्धेश: इससे हम ठीक तरीके से सोच नही पाते और अच्छे भविष्य के निर्माण में बाधा आती है।
  • गीतेश: बेहतर भविष्य के लिए हमें अपने वर्तमान को अच्छा बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
  • सिद्धेश: हाँ। आखिरकार अतीत में रखा ही क्या है! अतीत में की हुई गलतियों को वर्तमान में दोहराना नही चाहिए।
  • गीतेश: इसीसे हम भविष्य में कामयाबी हासिल कर पाएँगे।
Similar questions