Hindi, asked by thilakartpeks4f, 10 months ago

भविष्य में मोबाइल‌ संकेत बिंदु-जीवन शैली का अर्थ​

Answers

Answered by KarunaAnand
1

भविष्य में मोबाइल संकेत

हमारे बुजुर्ग जो जीवन जी चुके हैं l वह जीवन आजकल के बच्चे को नहीं मिल पाएंगे l हमारे बुजुर्गों ने खुशहाल जीवन जिए हैं l

एक दूसरे के साथ रहकर मिलकर आजकल का दौर ऐसा चल रहा है l कि हर व्यक्ति बच्चे पास मोबाइल फोन होता है l

एक साथ रहकर भी लोग अपने अपने मोबाइल में व्यस्त रहते हैं l मानो कि वहां सिर्फ एक व्यक्ति ही हो पहले जमाने में लोग सुबह होती थी l

तो घूमने को जाते थे l ठंडी ठंडी हवा सुबह का आनंद लिए आते थे l पूरा परिवार के बीच बैठकर खाना पीना हंसना बोलना बैठना होता था l

और वही आजकल के बच्चे मोबाइल से इतना मन लगा बैठे हैं l कि अपने ही बच्चे अपने नहीं लगते हैं l

और वही आजकल के बच्चे मोबाइल से इतना मन लगा बैठे हैं l कि अपने ही बच्चे अपने नहीं लगते हैं l घर के किसी कोने में मोबाइल लेकर पड़े रहते हैं l

मोबाइल से बहुत सारी परेशानियां माता-पिता को उठाने पड़ रहे हैं l जो बात बच्चे से जानी चाहिए वह बात आज सोशल मीडिया पर से पाए जाते हैं l

तरह-तरह की पोस्ट की जाती है l फोन के द्वारा आजकल के दौर में मोबाइल कंप्यूटर टीवी यह सब जीना आराम कर चुके हैं l बच्चे अगर मोबाइल से छूटते हैं l तो टीवी पर जाते हैं टीवी से छूटते हैं l

तो कंप्यूटर पर जाते हैं l उनके अलावा तो और कोई उनके काम ही नहीं होता है l मोबाइल हमें हमारे बच्चे से अलग कर रहे हैं l

हमारे बच्चे वह जीवन नहीं जी पा रहे हैं l जो हमने दिया था l इनका वर्तमान की स्थिति किस तरह देखी जा रही है l

मैं अपनी जिंदगी जिस तरह से जिया हूं l वह भविष्य में इस तरह की जिंदगी नहीं जी पाएंगे l

अभी से छोटे छोटे बच्चे का आंख में बहुत ज्यादा दिक्कत तकलीफ होती है l आंखों के कारण उनका सिर में दिक्कत होने लगी है l

मैं यही कहना चाहूंगा कि भविष्य के लिए बच्चे को मोबाइल से दूर रखें l

धन्यवाद

Similar questions