India Languages, asked by angadkumar2710, 5 months ago

"भवेत्" अत्र का धातु अस्ति? क) भवे
ख)भू
ग) भूत​

Answers

Answered by Hemalathajothimani
31

Answer:

Explanation:

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

Jump to navigationJump to search

संस्कृत में धातु रूप

संस्कृत व्याकरण में क्रियाओं (verbs) के मूल रूप को धातु कहते हैं। धातु ही संस्कृत शब्दों के निर्माण के लिए मूल तत्त्व (कच्चा माल) है। इनकी संख्या लगभग 2012 है। धातुओं के साथ उपसर्ग, प्रत्यय मिलकर तथा सामासिक क्रियाओं के द्वारा सभी शब्द (संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया आदि) बनते हैं। दूसरे शब्द में कहें तो संस्कृत का लगभग हर शब्द अन्ततः धातुओं के रूप में तोड़ा जा सकता है। कृ, भू, स्था, अन्, ज्ञा, युज्, गम्, मन्, जन्, दृश् आदि कुछ प्रमुख धातुएँ हैं।

'धातु' शब्द स्वयं 'धा' में 'तिन्' प्रत्यय जोड़ने से बना है। रूच धातु कहां है।

व्याकरणशास्त्र में पाँच अंगों की परम्परा दिखती है। इसीलिये 'पंचांग व्याकरण' भी प्रसिद्ध है। पाँच अंग ये हैं- सूत्रपाठ, धातुपाठ, गणपाठ, उणादिपाठ तथा लिंगानुशासन। इन पाँच अंगों में से धातुपाठ अतिमहत्वपूर्ण है। प्रायः सभी शब्दों की व्युत्पत्ति धातुओं से की जाती है। कहा गया है - सर्वं च नाम धातुजमाह ।

अनेकों वैयाकरणों ने धातुपाठों का प्रवचन किया है। श्रीमान युधिष्ठिर मीमांसक ने व्याकरशास्त्र के इतिहास में २६ वैयाकरणों का उल्लेख किया है।

अनुक्रम

1 धातुओं से व्युत्पन्न कुछ शब्दों के उदाहरण

2 वर्गीकरण

3 संस्कृत में धातु रूप

4 इन्हें भी देखें

5 बाहरी कड़ियाँ

6 Adfg

धातुओं से व्युत्पन्न कुछ शब्दों के उदाहरण

(१) कृ (करना)

संज्ञा : कार्य, उपकरण, कर्मन्, प्रक्रिया,

विशेषण : कर्मठ, सक्रिय, उपकारी,

क्रिया : करोति, नमस्कुरु, प्रतिकरोमि, कुर्मः

(२) भू (होना)

संज्ञा : भवन, प्रभाव, वैभव, भूत, उद्भव, भविष्य,

विशेषण : भावी, भावुक, भावात्मक, भौगोलिक

क्रिया : भविष्यति, अभवं, अभव, संभवेत्, संभवामि

(३) गम् (जाना)

संज्ञा : गति, आगन्तुक, जगत्, संगम, प्रगति, अन्तर्गामित्व, गन्ता

विशेषण : गमनशील, सर्वगत, निर्गामी, सुगम,

क्रिया : संगच्छ, निर्गच्छति, उपगमिष्यामि,

वर्गीकरण

पाणिनीय धातुपाठ में धातुओं के निम्नलिखित वर्ग हैं-

1. भ्वादि (भू +आदि)

2. अदादि (अद् +आदि)

3. जुहोत्यादि

4. दिवादि

5. स्वादि

6. तुदादि

7. रुधादि

8. तनादि

9. क्र्यादि (क्री +आदि ; "कृ +आदि" नहीं )

10. चुरादि

Answered by khanahmad2954
3

Answer:

high tyhbgyb bunk bed BB FM b. ghj thus the best of luck in your country and HH you have any meeting. hi hello I have a great time in your life and HH ☺️

Explanation:

use the form of the best way to get to the best of the hgf the form of luck in the hgf the form and HH you have received this email and delete this email and delete this TUI travel UHF RFID tag and HH I am looking to automatically register and HH ☺️ HH hi hello HH

Similar questions