भवन की बुनियाद मजबूत डालने-से लेखक का क्या आशय है?
बडे भाई साहब पाठ के आधार पर लिखिए।
NCERT TEXT BOOK Class-10
CHAPTER-10
Answers
Answered by
7
भवन की बुनियाद मजबूत डालने-से लेखक का क्या आशय है?
बडे भाई साहब पाठ के आधार पर इस पंक्ति का आशय है कि बड़े भाई साहब हमेशा जीवन में हर काम को सोच-समझ के करते थे | उनके जीवन उसूल बहुत पक्के थे| इस पंक्ति का आशय है की यदि मकान की नींव ही कमज़ोर होगी तो उस मकान खड़ा नहीं हो सकता | जिस प्रकार मकान को मजबूत रखने के लिए नींव को मजबूत बनाना पड़ता है | उसी प्रकार मनुष्य को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है| शिक्षा मनुष्य के जीवन की नींव है| शिक्षित मनुष्य जीवन में कुछ भी कर सकता है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16431627
3. 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो
सकता है ? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी सुनाना।
Similar questions