Hindi, asked by bijoyboro2791, 9 hours ago

भवन किस प्रकार की संज्ञा है?​

Answers

Answered by bhatiamona
0

भवन किस प्रकार की संज्ञा है ?​

भवन जातिवाचक संज्ञा है |

जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जिस सबसे एक जाति के सभी प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते है। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान ,अध्यापक , बाजार , पहाड़ , खिड़की , आदि।

जातिवाचक संज्ञा के 2 प्रकार माने गये हैं:-

  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा
Similar questions