Hindi, asked by subhashsingh87555185, 9 months ago

भवसागर के पार कराने वाला nabik कौन सा है​

Answers

Answered by shishir303
0

भवसागर को पार कराने वाला नाविक कौन सा है​?

भवसागर को पार कराने वाला 'ईश्वर रूपी मांझी' है।

व्याख्या :

कवयित्री ललद्यद के अनुसार भवसागर को पार कराने वाला नाविक ईश्वर है, जो माँझी बनकर इस भवसागर से पार लगाता है।

कवयित्री ललद्यद जीवन को नाव कहती हैं, जिसे इस जीवन रूपी नाव को संसार रूपी भवसागर से पार लगाना ही के लिए ईश्वर की भक्ति का सहारा लेना पड़ता है। जब परमात्मा में ध्यान पूरी तरह से रम जाता है तो यह जीवन रूपी नाव संसार रूपी भवसागर से आसानी से पार हो जाती है। यदि ईश्वर का ध्यान नहीं करेंगे तो जीवन रूपी इस नाव को पार लगाना बेहद मुश्किल होगा।

#SPJ3

Answered by aroranishant799
0

Answer:

जो भव के सागर को पार करता है वह मांझी स्वयं ईश्वर है।

Explanation:

जो भव के सागर को पार करता है वह मांझी स्वयं ईश्वर है।

कवयित्री ललद्याद के अनुसार समुद्र को पार करने वाला नाविक भगवान होता है, जो नाविक बन जाता है और इस सागर को पार कर जाता है।

कवयित्री ललद्याद ने जीवन को एक नाव कहा है, जिसे दुनिया के समुद्र के पार इस जीवन-समान नाव को चलाने के लिए भगवान की भक्ति का सहारा लेना पड़ता है। जब ध्यान पूरी तरह से ईश्वर में लीन हो जाता है, तब जीवन की यह नाव आसानी से संसार के सागर को पार कर जाती है। यदि आप भगवान का ध्यान नहीं करते हैं, तो जीवन की इस नाव को पार करना बहुत कठिन होगा।

#SPJ2

Similar questions