भवदीय का स्त्रीलिंग क्या होगा?
Answers
Answer:
स्त्रीलिंग - जो संज्ञा शब्द स्त्री वर्ग के वाचक होते हैं, उन्हें स्त्रीलिंग कहते हैं। जैसे, लड़की, औरत, घोड़ी, रानी आदि।
भवदीय =भवदायी
भवदीय का अर्थ =यह शब्द पत्र के अंत में लिखा जाता है",| यह शब्द उस व्यक्ति द्वारा लिख जाता है , जो पत्र लिखता है , और अपने आप को वफादार या भरोसेमंद बताने के लिए इस्तेमाल करता है|
Answer:
भवदीय का स्त्रीलिंग भवदीया होगा।
Explanation:
संज्ञा के जिस शब्द से व्यक्ति, वस्तु, स्थान की जाति (स्त्री या पुरूष में से) का बोध होता हो, उसे लिंग कहते है।
हिन्दी व्याकरण में लिंग दो प्रकार के होते हैं।
1.पुल्लिंग
2.स्त्रीलिंग
संज्ञा के जिस शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु के पुरुष होने का बोध होता हो उसे पुल्लिंग कहते हैं।
संज्ञा के जिस शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु के स्त्री होने का बोध होता हो उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।
भवदीय एक पुल्लिंग शब्द है जिसका स्त्रीलिंग भवदीया होता है।