Hindi, asked by palaksinha29jun2008, 16 days ago

भवदीय या भवदीया का प्रयोग किस प्रकार के पत्र में होता है ?​

Answers

Answered by sgokul8bkvafs
0

Answer:

Explanation:

(5) अंत- पत्र के अंतिम अंग के रूप में 'आपका', 'भवदीय', 'आज्ञाकारी', 'शुभाकांक्षी' आदि शब्दों का प्रयोग प्रसंगानुसार किया जाता हैं।01-Sep-2019

Answered by bhatiamona
0

भवदीय या भवदीया का प्रयोग किस प्रकार के पत्र में होता है ?​

भवदीय या भवदीया का प्रयोग अक्षर औपचारिक पत्रों में किया जाता है।

औपचारिक पत्र वह पत्र होते हैं जो किसी कार्यालय में प्रार्थना या किसी कार्य अधिक के संबंध में लिखे जाते हैं। ऐसे औपचारिक या सरकारी पत्रों में पत्र समाप्ति के बाद भवदीय या भवदीया शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो कि पत्र लिखने वाले द्वारा पत्र प्राप्त करने वाले के प्रति सम्मान सूचक सूचक संबोधन होता है।

भवदीय का अर्थ होता है आपका। ये एक संस्कृत तत्सम शब्द है जो सम्मान सूचक शब्द को रूप में प्रयोग किया जाता है। यह शब्द किसी भी औपचारिक पत्र के अंत में पत्र प्राप्तकर्ता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए लिखा जाता है। जब पुरुष पत्र लिखता है तो भवदीय और जब महिला पत्र लिखती है तो भवदीया लिखती है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/54897623

प्रधानाचार्य जी को पुस्तकालय में खेलकूद से संबंधित पुस्तके मंगवाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए |​

https://brainly.in/question/24972623

रमा देसाई, २१०, गांधीनगर अमरावती - ४४४ ६०१ से स्वास्थ्य अधिकारी, महानगरपालिका, अमरावती-१६ को दूषित पानी की शर्ति के बारे में ध्यान आकर्षित करते हुए पत्र लिखती/ लिखता है।

Similar questions