Bhavishya Kaal Ke Kitne Bhed Hote Hain
Answers
Answered by
1
Answer:
भविष्यत् काल के तीन भेद हैं |
१. सामान्य भविष्यत् – क्रिया के जिस रूप से भविष्य में होने वाले कार्य के विषय में जानकारी हो अथवा यह व्यक्त हो कि क्रिया सामान्यत: भविष्य में होगी, उसे सामान्य भविष्यत् कहते हैं ; जैसे –
खिलौना नहीं मिलने पर बच्चा रोएगा |
अविरल कल कोलकाता जाएगा |
२. संभाव्य भविष्यत् काल – आने वाले समय में किसी क्रिया के होने की संभावना होने पर संभाव्य भविष्यत् काल होता है ; जैसे –
शायद वर्षा होगी |
शायद प्रधानमंत्री राजस्थान आएँगे |
३. हेतु हेतुमद् भविष्यत् काल – आने वाले समय में जब कोई एक क्रिया दूसरी पर निर्भर होकर संपन्न होगी तो उसे हेतु हेतुमद् भविष्यत् काल कहते हैं ; जैसे –
यदि बच्चा रोएगा तो माँ उसे संभाल लेगी |
यदि तुम मेहनत करोगे तो सफलता प्राप्त करोगे |
Similar questions