Hindi, asked by seemamandal28sep2003, 4 months ago


भय की अधिकता में किस रस की निष्पत्ति होती है

Answers

Answered by bhatiamona
3

भय की अधिकता में किस रस की निष्पत्ति होती है

इसका सही जवाब है :

III. भयानक रस

भय की अधिकता में भयानक रस की निष्पत्ति होती है |

भयानक रस इसका स्थायी भाव भय होता है| जब भी किसी काव्य को पढ़कर मन में भय उत्पन्न हो या काव्य में किसी के कार्य से किसी के भयभीत और डर पैदा होने का वर्णन हो तो भयानक रस होता है। इसके अंतर्गत कम्पन, पसीना छूटना, मुँह सूखना, चिन्ता आदि के भाव उत्पन्न होते हैं

उदाहरण---

जैसे भुत वाली कहानी सुनने से मन में भय उत्पन्न होता है |

किसी के गुसे के बारे में सोच जो मन में भय उत्पन्न होता है |

Similar questions