भय किस रस का स्थायी भाव है? उदाहरण लिखिए।
Answers
Answered by
5
¿ भय किस रस का स्थायी भाव है? उदाहरण लिखिए ?
➲ भय ‘भयानक रस’ का स्थाई भाव है।
भयानक रस उस काव्य में प्रकट होता है, जहाँ किसी भयानक, भयंकर, अनिष्टकारी या डरावनी व्यक्ति, वस्तु या दृश्य को देखने से मन में भाव उत्पन्न हो। को दुखदायक या अनिष्टाकारी घटना, दुख, विपत्ति, संकट अधिक का स्मरण करने से जो व्याकुलता उत्पन्न होती है, वही भय है इस भाई के उत्पन्न होने से जिस रस की उत्पत्ति होती है वह रस भयानक रस कहलाता है इस रस के लक्षण में काँपना, पसीना आना, मुँह सूखना, चिंतातुर होना, चेहरे पर विषाद आदि के भाव उत्पन्न होना आदि हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित प्रश्न —▼
आने वाली विपत्ति या दुख से उत्पन्न होता है?
(अ) क्रोध (ब) साहस (स) भय (द) वीरता
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions