भयानक रस का उदाहरण ?
Answers
Answered by
59
भयानक रस का उदाहरण
एक ओर अजगर हिं लखि, एक ओर मृगराय
विकल बटोही बीच ही, पद्यो मूर्च्छा खाय
✌️❤️
Answered by
21
Answer:
11.भयानक रस—
भयानक रस इसका स्थायी भाव भय होता है| जब भी किसी काव्य को पढ़कर मन में भय उत्पन्न हो या काव्य में किसी के कार्य से किसी के भयभीत और डर पैदा होने का वर्णन हो तो भयानक रस होता है। इसके अंतर्गत कम्पन, पसीना छूटना, मुँह सूखना, चिन्ता आदि के भाव उत्पन्न होते हैं |
उदाहरण--- जैसे भुत वाली कहानी सुनने से मन में भय उत्पन्न होता है|
किसी के गुसे के बारे में सोच जो मन में भय उत्पन्न होता है |
Similar questions