Hindi, asked by dikshaaaaa7113, 11 months ago

भय और क्रोध में क्या अंतर है?

Answers

Answered by purvu56
0
bhay meanswhy means Dar Par Road means gussa
Answered by Priatouri
0

भय और क्रोध में निम्नलिखित अंतर है |

Explanation:

भय और क्रोध में निम्नलिखित अंतर है:

  • भय डर का पर्यायवाची है और डर हमें तब लगता है जब हम किसी चीज को अपने दिमाग में बहुत बड़ा मान लेते हैं।
  • क्रोध गुस्से का पर्यायवाची शब्द है और गुस्सा हमें तब आता है जब हम अपने किसी लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल हो जाते हैं।
  • भाई और क्रोध में इतना अंतर है कि भय के सामने हम अपने आप को बहुत छोटा महसूस करते हैं और क्रोध में हम सामने वाले को बहुत छोटे रूप में देखते हैं।
  • भाई हमें दूसरे जीवो और लोगों से डर आता है जबकि क्रोध हमें दूसरे लोगों को डराने में हमारा बल बढ़ाता है।

और अधिक जानें:

अगर समय चक्र रुक जाये तो

https://brainly.in/question/907987

Similar questions