bher aur bheriya kahani ka uddeshya aur sandesh
Answers
Answered by
2
Answer:
इस कहानी का साफ़ उद्देश्य यह है कि समाज के लोगों को सचेत करना जो भेड़ की तरह चलते हैं और राह चलते भेड़िए के शिकार हो जाते हैं। जिसे सिर्फ अपना फायदा दिखता है। इस कहानी में आम जनता को भेड़ बोला गया है जो बहुत सीधी है और उनके सीधापन का फायदा सरकार में बैठे चालाक भेड़िए यानी की राजनीति में नेता लोग वोट लेते हैं। उन्हें उम्मीद की किरण दिखाकर वोट ले लेते हैं। फिर उन्हें भूल जाते हैं।
जनता और नेता के यथार्थ संबंध का चित्र अंक अंकित किया गया है।
Similar questions