bhisan Garmi Mein Pashu or pakshiyon ke Bukh or Pyas shant karne ke upay betata hua chota Bhai ki Patra likhya
Answers
Answered by
1
23, राजर्षि मार्ग
गौतम नगर
नई दिल्ली ।
प्रिय अनुज ,
कैसे हो ? पिता जी का पत्र मिला उन्होंने बताया कि तुम परीक्षा में फिर से अव्वल हो गए । मेरी गर्मी की छुट्टी 7 दिन बाद होने जा रही हैं ।फिर हम दोनों साथ मिलकर मजा करेंगे ।
तुम तो पशु , पक्षियों से बचपन से ही प्यार करते हो और मुझे पता हैं कि तुम्हें पक्षी पालने का बहुत ही शौक हैं । भाई गरमी बहुत हैं जिससे प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में पक्षियों की मौत हो जाती हैं ।
तुम उन्हें बचाने का निम्न प्रयत्न कर सकते हो ।
1)= प्रत्येक दिन एक बर्तन में छत पानी रख दिया करो । जिससे कुछ पक्षियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेंगी ।
2)= घर के पीछे बगीचे में एक छोटा - सा गड्ढा खोदकर उसमें स्वच्छ पानी भर दो । ताकि पशु भी अपनी प्यास मिटा सकें ।
3)= पशु व पक्षियों की प्यास मिटाने के लिए गाँव के सरपंच से एक तालाब खुद वाने की बात करो ।
इससे हमारे गाँव में सभी पशु व पक्षी को इस भीषण गर्मी से राहत कुछ हद तक तो मिल ही जाएगी ।
तुम्हारा प्रिय भाई
पंकज ।
गौतम नगर
नई दिल्ली ।
प्रिय अनुज ,
कैसे हो ? पिता जी का पत्र मिला उन्होंने बताया कि तुम परीक्षा में फिर से अव्वल हो गए । मेरी गर्मी की छुट्टी 7 दिन बाद होने जा रही हैं ।फिर हम दोनों साथ मिलकर मजा करेंगे ।
तुम तो पशु , पक्षियों से बचपन से ही प्यार करते हो और मुझे पता हैं कि तुम्हें पक्षी पालने का बहुत ही शौक हैं । भाई गरमी बहुत हैं जिससे प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में पक्षियों की मौत हो जाती हैं ।
तुम उन्हें बचाने का निम्न प्रयत्न कर सकते हो ।
1)= प्रत्येक दिन एक बर्तन में छत पानी रख दिया करो । जिससे कुछ पक्षियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेंगी ।
2)= घर के पीछे बगीचे में एक छोटा - सा गड्ढा खोदकर उसमें स्वच्छ पानी भर दो । ताकि पशु भी अपनी प्यास मिटा सकें ।
3)= पशु व पक्षियों की प्यास मिटाने के लिए गाँव के सरपंच से एक तालाब खुद वाने की बात करो ।
इससे हमारे गाँव में सभी पशु व पक्षी को इस भीषण गर्मी से राहत कुछ हद तक तो मिल ही जाएगी ।
तुम्हारा प्रिय भाई
पंकज ।
Similar questions
Art,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Environmental Sciences,
8 months ago
Math,
1 year ago
English,
1 year ago
Math,
1 year ago