Hindi, asked by tarikicmab6646, 9 months ago

Bhojan par sabka adhikar feature lekhan

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

यह हमारे साथ बीती सची घटना है

हम चंडीगढ़ के एक जानेमाने होटल में भोजन के लिए प्रवेश द्वार पर खड़े ही हुए थे कि अचानक से दो लगभग 3-4 साल के बच्चे कहीं से आ धमके और अपने दोनों हाथ फैला कर कुछ पैसे मांगने की गुहार लगाई | मैं और मेरी पत्नी दोनों ने उनकी तरफ घूर कर देखा और अन्दर चले गए | खाने का आदेश हर बार की तरह पत्नी की पसंद का ही था | जैसे ही खाने का पहला निवाला मुंह की तरफ लेने लगा दोनों बच्चों का चहरा आँखों के सामने आ गया | यह भी तो हो सकता था की वो सच में भूखे हों | एक बन्दर तो भूख लगने पर हमारे हाथ से छीन कर ले जाता है पर एक इंसान के मांगने पर भी हम देने से हिचकिचाते हैं | उनकी सेहत से हो लग रहा था की पता नहीं कितने दिनों से अच्छा भोजन नहीं किया हो | हम तो वातानुकूलित हॉल में कुर्सियों पर बैठ कर भोजन का आनंद ले रहे हैं परन्तु उनको तो सिर्फ पेट भर खाना ही तो चाहिए | मैं तुरंत अपनी जगह पर खड़ा हो गया | पत्नी ने मेरी तरफ पानी का गिलास देते हुए कहा “लो पानी पी लो खाना गले से उतर जाएगा | मैं मन में पछतावे की एक और कड़ी पानी के घूँट के साथ पी गया |

Explanation:

HOPE THIS HELPS YOU

Similar questions