Hindi, asked by Mansikorde, 3 months ago

bhojan vyavastha Mein Gadbad ho jana ashudh Vakya ko Shudh Vakya Mein likhiye​

Answers

Answered by deveshkumar9563
0

Explanation:

आज की पोस्ट में हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत वाक्य शुद्धि(Vaky shuddhi) को पढेंगे ,इससे जुड़े परीक्षापयोगी 1500+ उदाहरण पढेंगे । अगर आप इन सभी उदाहरणों से तैयारी कर लेते हो तो आपका ये प्रश्न परीक्षा में कभी गलत नही होगा ।

विचारों की परस्पर भावाभिव्यक्ति का सबसे बङा साधन भाषा है। जिसमें वाक्य का स्थान सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण होता है। किसी विचार अथवा भाव को स्पष्ट एवं पूर्णतः के साथ व्यक्त करने वाला पद समूह वाक्य कहा जाता है। प्रसिद्ध वैयाकरण पण्डित कामता प्रसाद गुरु के अनुसार ’’एक पूर्ण विचार व्यक्त करने वाला शब्द समूह वाक्य कहलाता है।’’

भाषा में अशुद्धियाँ प्रायः वर्तनी और व्याकरण की ही अधिक होती हैं तथा वर्तनी की अशुद्धियाँ भी मात्रा और वर्णों से सम्बन्धित होती हैं।

भाषा में अशुद्धियाँ कहाँ-कहाँ और किस प्रकार की होती हैं उसके कतिपय उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं। पहले संज्ञा सर्वनाम शब्द भेदों से सम्बन्धित और बाद में कारक आदि तथा व्याकरणांशों से सम्बन्धित कुछ उदाहरण क्रमशः प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

Similar questions