Bholaram ka Jeev path Mein Bholaram ki patni ka Charitra chitran Karen please
Answers
Answer:
“अकेली” मन्नू भंडारी द्वारा लिखी गयी एक मनोवैज्ञानिक कहानी है| इस कहानी में एक ऐसी औरत का वर्णन है जो अपने पति के होते हुए भी अकेली है| उस स्त्री का नाम सोमा है| लोग प्यार से उसे सोमा बुआ कहते हैं|
इस कहानी में सोमा बुआ के मानसिक संसार का वर्णन किया गया है| उसका सोचना, अलग अलग विषयों पर उसके विचार, परिस्थितियों को वह किस प्रकार संभालती है आदि को इस कहानी में दिखाया गया है|
पुत्र की मौत और पति के हरिद्वार चले जाने के बाद सोमा अकेली रह जाती है तथा अपने आप को समाज को सौंप देती है जिसका अर्थ है वह सामाजिक कामों में अपना मन लगा लेती है लेकिन वहाँ भी उसके पति उसमें रोक-टोक करते हैं|
इस प्रकार हम देखते हैं कि “अकेली” कहानी सोमा नामक एक अकेली औरत के इर्द-गिर्द धूमती है तथा उसी के माध्यम से अपने उद्देश्य को प्रकट करती है| अत: कहानी का शीर्षक पूरी तरह से उचित है|