Hindi, asked by chandan68, 1 year ago

bhoomiputra ki atmakatha in hindi essay

Answers

Answered by Geekydude121
125
भूमिपुत्र अर्थात जिसका संबंध ज़मीन से है। हमारी मिट्टी से होती है। जैसे-- हमारे किसान।

किसान की आत्मकथा--

१) एक किसान जन्म से ही धरती का लाल बनकर जन्म लेता है।

२) वह पूरा जीवन मेहनत करता है ताकि उसके देश का कोई नागरिक बिना अन्न के न मरे। पर,उसके घर में अन्न है या नहीं यह कोई नहीं देखता।

३) किसान बारह मास ही काम करते हैं। धूप की मार सहते हैं,बारिश में भींगते है। अपने खेती के मालिक होते हुए भी जमींदारों द्वारा शोषण का शिकार होते है।

४) भूमिपुत्र का अपमान हर दिन होता है। न उनका जीवन सफ़ल है न कोई सुख पर हर समय वह खुश दिखते है।

५) भूमिपुत्र का त्याग देखकर भी सरकार सिर्फ़ वादा करती है काम कुछ नहीं करती है।
Similar questions