Hindi, asked by kriya1472, 7 months ago

Bhramak sampreshan or prabhavi sampreshan mein antar

Answers

Answered by mahakincsem
21

Explanation:

भ्रामक संचार और प्रभावी संचार के बीच एक बड़ा अंतर है

  • किसी भी संचार का उद्देश्य किसी भी संदेश या जानकारी को व्यक्त करना है।

  • यदि वह उद्देश्य पूरा होता है, तो संचार को प्रभावी कहा जाता है, लेकिन यदि वह उद्देश्य पूरा नहीं होता है, तो संचार को भ्रामक कहा जाता है

  • संचार जो एक प्रामाणिक स्रोत से नहीं है और जनता के बीच अराजकता का कारण बनता है, इसे भ्रामक संचार के रूप में भी जाना जाता है

  • हालांकि, एक प्रभावी संचार में कुछ विशेषताएं हैं जिन्हें 7C के रूप में जाना जाता है

  • इसका मतलब है कि एक संदेश जिसमें सभी 7 या उनमें से कुछ हैं, को प्रभावी माना जाता है।

  • ये विशेषताएं हैं शुद्धता, पूर्णता, स्वच्छता, शिष्टाचार, विचार, विश्वसनीयता और पूर्वाग्रह।

नीचे दिए गए लिंक से प्रभावी संचार के बारे में अधिक जानकारी देखें

https://brainly.com/question/1361344

Answered by shishir303
7

प्रभावी संप्रेषण और भ्रामक संप्रेषण में अंतर...

प्रभावी संप्रेषण...

प्रभावी संप्रेषण से तात्पर्य उस संप्रेषण से है, जिसमे प्रेषक अपने संदेश को प्राप्तकर्ता तक सफलतापूर्वक प्रेषित कर पाता है, अर्थात वो संप्रेषण जिसमें संप्रेषण के उद्देश्य की पूर्ति हो यानि संदेश प्राप्त करने वाला संदेश के अर्थ को स्पष्ट रूप से समझ सके और उसका सार्थक प्रतियुत्तर दे सके वो एक प्रभावी संप्रेषण कहलाता है।  

भ्रामक संप्रेषण...

संप्रेषण की प्रक्रिया में जब किसी तकनीकी खराबी के कारण अथवा किसी मानवीय त्रुटि या के कारण या वाक् शक्ति अथवा श्रवण शक्ति में कमी के कारण संदेश प्राप्त करने वाला संदेश को ठीक ढंग से समझ नहीं पाता और संदेश का जो अर्थ होता है, उससे अलग कोई दूसरा अर्थ निकालता है अथवा भ्रमित हो जाता है , तो वह भ्रामक संप्रेषण कहलाता है।  

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

प्रभावी सम्प्रेषण के लिए चार तत्वों को लिखिए।  

https://brainly.in/question/13276914  

═══════════════════════════════════════════  

ऊर्ध्वगामी सम्प्रेषण के दो लाभ बताइये।  

https://brainly.in/question/13276638

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions