bhuparpati ki utpatti avam vikash
Answers
Answer:
Explanation:
हमारा ब्रह्माण्ड तो 13.8 अरब साल पुराना हैं. लेकिन हमारे पृथ्वी और उसी के साथ ही हमारे सौरमंडल का निर्माण ब्रह्माण्ड के बनने के बहुत बाद में शुरू हुआ।
आज से 4.6 अरब साल पहले धूलकण और गैस के ठंडे बादल जिससे निहारिका (Nebula) कहते हैं।
आपस में gravitationally collapse यानी गुरुत्वाकर्षण के कारण आपस में जुड़ कर, इसी Solar Nebula के बीच में सूर्य का निर्माण करते हैं। बिल्कुल उसी तरह जैसे किसी तारे की उत्पत्ति होती है।
Solar Nebula के बीच में सूर्य के निर्माण के बाद बचे हुए निहारिकाओं के कण सूर्य के चारों ओर घूमते हुए एक डिस्क का निर्माण कर लेते हैं। इस डिस्क में घूमते हुए छोटे छोटे पार्टिकल ग्रेविटी के कारण आपस में जुड़कर बड़े पार्टिकल बनाने लगते हैं। लेकिन अभी भी कुछ हल्के और बेहद छोटे एलिमेंट जैसे हाइड्रोजन और हीलियम सूर्य के पास वाले क्षेत्र में स्थित रहते हैं। solar nebula के बीच में बनी सूर्य द्वारा Solar wind यानी सौर हवा के कारण यह हल्के एलिमेंट सूर्य से थोड़ा दूर चले जाते हैं। पर ये हल्के एलिमेंट सूर्य से बहुत ज्यादा दूर नहीं गए। ये इतना ही दूर गए जितने में इनके ऊपर सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल लग रहा था और सूर्य के पास बचते हैं थोड़े भारी और बड़े मटेरियल।
Answer:
I love the language that u used...
pls mark as brainliest