Geography, asked by shivbunty191, 9 months ago

Bhusklan kis prakar hanikarak hote hai? Isese hone wali Shati se bachne ke kya upay kia ja sakta hai?

Answers

Answered by nareshshah
1

Answer:

यह प्रायः भूकंप, बाढ़ और ज्वालामुखी के साथ घटित होती हैं। लंबे समय तक भारी वर्षा होने से भूस्खलन होता है। यह नदी के प्रवाह को कुछ समय के लिये अवरुद्ध कर देता है। पहाड़ी भू-भागों में भूस्खलन एक मुख्य और व्यापक प्राकृतिक आपदा है जो प्रायः जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुँचाती है और चिंता का एक मुख्य विषय है।

लोहाघाट। आपदा प्रबंधन विभाग ने आपदा के समय होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पीआरडी जवानों को भी प्रशिक्षण देना शुरू किया है। मंगलवार से बाराकोट में यह प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

प्रशिक्षण की शुरुआत जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज कुमार पांडेय ने की। उन्होंने कहा कि आपदा आकस्मिक रूप से आती है। यदि लोग इससे बचने के उपायों के बारे में प्रशिक्षित हों तथा जानकारी रखते हों तो इससे आपदा से होने वाले नुकसान के स्तर को कम किया जा सकता है। शिविर में बाराकोट और लोहाघाट ब्लाक के 30 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं।

प्रशिक्षक विनय अरोरा, हरीश चम्याल, धनसिंह बिष्ट ने मकान में आग लगने पर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान में निकालने, भूकंप, बाढ़, भूस्खलन जैसी आपदा की स्थिति में जख्मी लोगों को तत्काल चिकित्सा इमदाद दिलाने, भूकंप आने पर घर में कैसे बचाव किया जाता है इसकी भी जानकारी दी जा रही है। शिविर में नरेश चंद, हेम पांडेय, दिनेश चौबे ने स्टेचर बनाने के तरीकों के अलावा आपदा प्रबंधन में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों की भी जानकारी दी

Similar questions