bihar mein makar sankranti .Kaise manai jati h.Tell me fast
Answers
Explanation:
patang uda kar aur naye naye pakwan banakar
Answer:
बिहार में इस साल मकर संक्रांति पर के लिए खास तैयारियां की गई हैं. राजधानी पटना के गंगा दियारा क्षेत्र में 14 जनवरी से शुरू होने वाले चार दिवसीय 'पंतग महोत्सव' के दौरान आकाश जहां रंग-बिरंगे पतंगों से सजेंगे, वहीं इस उत्सव को देखने आने वाले लोग पतंगबाजी के साथ-साथ चूड़ा-दही, लिट्टी-चोखा जैसे बिहारी व्यंजनों सहित कई तरह के लजीज व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे.
पर्यटन विभाग इस वर्ष पतंग महोत्सव को और रोचक और आकर्षक बनाने की तैयारी में है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के महाप्रबंधक राकेश मोहन ने गुरुवार को बताया कि इस वर्ष मनाया जाने वाला पतंग महोत्सव अन्य पतंग महोत्सव से भिन्न होगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पतंग महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई तरह की रोचक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है. इस पतंग उत्सव में देश के जाने माने पतंगबाज भाग लेंगे. इसमें विभिन्न तरह की पतंगें आकाश में उड़ेंगी.