Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Bihari gav Lachhuar K bare me kuch bataye​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

Stars Answer

Hello Buddy here is your Answer

लछुआर बिहार राज्य के जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के भुल्लो पंचायत का एक मुख्य गांव है यह एक पर्यटन स्थल घोषित हो चुका है लछवाड़ में आए दिन लगभग 500 से 1000 यात्री घूमने आते हैं यहां जैन धर्म का मंदिर है यहां श्री महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर का जन्म हुआ था जोगी जैन धर्म में सबसे खास तीर्थंकरों में से एक हैं यहां आए दिन बहुत सारे कार्यक्रम होते रहते हैं लछुआर की आबादी लगभग 3600 से 3640 तक की है लछवाड़ में लगभग 630 से 665 मकान मौजूद है लक्ष्मण का 70 1 15 वर्ग मीटर है यहां पर बहुत सारे स्कूल है यह गांव प्रकृति सौंदर्य का एक बहुत अच्छा उदाहरण है यह गांव पहाड़ों के किनारे में बसा है और महावीर स्वामी का जन्म स्थली सात पहाड़ों के पार है जहां पहुंचने के लिए पहाड़ों की चोटियों पर से रास्ता गुजरी है यह रास्ता बहुत ही खतरा भरा और आनंद में है लछुआर में एक बहुत बड़े डैम का भी निर्माण हो रहा है यहां एक बहुत बड़ा धर्मशाला भी है जहां पर कॉलेज भी हैं हाई स्कूल भी है और एक मिडिल स्कूल और एक प्राथमिक विद्यालय और यहां इस्लाम धर्म के लिए मकतब भी है यह मस्जिद भी है मंदिर भी है यहां दोनों महाजन के लोग रहते हैं इस्लाम धर्म और हिंदू धर्म यह दोनों एक दूसरे से पूरी जिंदगी में आज तक नहीं झगड़ा किए होंगे जिससे कि यहां की शांति व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ हैं यहां दोनों मजहब के लोग भाई की तरह रहते हैं एक दूसरे के यहां दावत पर जाते हैं

और यह क्वेश्चन मेरे पड़ोसी ने किया है और मैं यहीं इसी गांव का निवासी हूं धन्यवाद

Similar questions