bijali Ki katauti Chal Rahi Hai Uske Karan vidyarthiyon ko Padhne Mein dikkat a rahi hai per nibandh
Answers
Explanation:
आज के समय में बिजली हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गयी है और हम बिजली के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते । बढ़ती हुई जनसँख्या और उद्योगीकरण के कारण बिजली की खपत में कई गुना वृद्धि हुई है परन्तु बिजली निर्माण में वृद्धि खपत की तुलना में बहुत कम है.। इसलिए बिजली आपूर्ति एक गंभीर समस्या हो गयी है ।
बिजली की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाये हैं। महानरों मैं बिजली का वितरण सरकार ने निजी कंपनियों को दे दिया है जैसे कि टाटा पावर लिमिटेड। इससे बिजली कि स्थिति में बहुत हद तक सुधार हुआ है । परन्तु गांवों में अभी भी स्थिति ऐसी है कि वहां के निवासी कहते हैं कि वहां बिजली कभी कभी जाती नहीं है अपितु कभी कभी आती है ।
बिजली की समस्या को हल करने के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम बिजली को संरक्षण करें और उसका उपयोग बहुत सोच समझ कर करें। जिस कमरे में हम बैठते हैं वहीँ पर बल्ब, पंखे और ट्यूब चलाये और दूसरे कमरों में बिजली के संसाधन नंद रखें.। जब बिजली के उपकरण इस्तेमाल न कर रहे हों तो उनका प्लग निकाल दें । हम ऊर्जा को कम से कम इस्तेमाल करने वाले फ्रिज और एयर कंडीशनर आदि ही खरीदें । अगर हम जागरूक नहीं होंगे तो हमारी आगे आने वाली पीडियों को हो सकता है बिजली उपलब्ध ही न हो ।