India Languages, asked by jorawarharshaansingh, 5 months ago

bijli di bachat paragraph

Answers

Answered by yashkrrish123
2

Answer:

हम मनुष्यों को संसाधोनो की कीमत का अंदाज़ा नहीं है। बिजली बनाने मे जो संसाधन लगते है वो बनने में हमारी धरती को कई वर्ष लगे। और हम लोग उन संसाधनों से बनी हुई बिजली का ग़लत उपयोग करते है। कई लोग तो बिजली पर चलने वाले उपकरणों को चालू छोड़ देते है, इस बात को मद्देनजर नहीं करते कि बिजली बचना चाहिए। आज इस संसार में ना जाने कितने लोग है जिन्हे बिजली नहीं मिलती और हम बिजलिं का ग़लत उपयोग कर रहे है। ये ग़लत है। हमे हमारे देश और धरती के लिए बिजली बचना चाहिए।

Similar questions