Hindi, asked by SaiRaghavender5514, 1 year ago

Bijli katoti par patra

Answers

Answered by ClashOfClans23
201
सेवा में ,
          सम्पादक महोदय
          दैनिक जागरण,
          मॉल रोड कानपुर।

                                   विषय : सम्पादक को बिजली संकट के लिए पत्र


महोदय ,
              मै आपके लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक जागरण के माध्यम से अपने नगर में बिजली संकट से उत्पन्न कठिनाइओं की और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। मै मॉल रोड कानपुर क्षेत्र  वाला नागरिक हूँ। आजकल होने वाले बिजली संकट ने यहाँ के निवासियों को परेशान कर रखा है। इससे पहले कभी ऐसे नहीं हुआ था , इस संकट का सामना सबसे अधिक आम लोगों को और छात्रों को करना पड़  रहा है। शाम होते ही सब-कुछ अँधेरे की छाया में सिमट जाता है। पढ़ने वाले छात्र कुछ भी पढ़ पाने में असमर्थ हो जाते है। बिजली के अभाव में 3 -3  दिन तक आता पीस नहीं पाता है। पीने का पानी भरना भी बहुत बड़ी भी समस्या हो गयी है। बिजली के अभाव में पानी को मोटर द्वारा ऊपर की मंजिलों तक नहीं पहुंचाया जा पा रहा है।
              चौकाने वाली बात तह है की क्षेत्र में रहने वाले उद्योगपतियों और अधिकारियों के घर की बिजली एक मिनट के लिए भी नहीं जाती है। मई आपके पत्र द्वारा इन भ्रस्ट अधिकारियों की पोल खोलना चाहता हूँ। इस कार्य में आप के सहयोग के लिए मई आपका सदा आभारी रहूँगा।
        धन्यवाद

निशिकांत तनेजा
मॉल रोड कानपुर
१७-०६-२०१७ 

Hope this helps you...And Plzz mark my answer as brainliest
Answered by AradhyaSaini
0

सेवामें,

मुख्य अभियंता

जोधपुर विधुत निगम

जोधपुर, राजस्थान

विषय: बिजली कटौती कम करने बाबत।

माननीय महोदय,

निवेदन है कि मेरा नाम राकेश वर्मा हैं ने मैं वार्ड नंबर 13 का निवासी हूं। श्रीमान आपको सूचित करना चाहता हूँ कि पिछले कुछ दिनों से हमारे वार्ड में बहुत ही अधिक विद्युत कटौती हो रही है, जिस कारण वार्ड के निवासियों को बहुत ही अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

अत: महोदय जी, आपसे निवेदन हैं कि आप जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कर वार्डवासिओं को राहत प्रदान करने की कृपा करें। इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

दिनांक: …………….

प्रार्थी

राकेश वर्मा

Similar questions