bijli ki bachatpar paragarphlikhe.
Answers
Answered by
0
बिजली मुख्यतः दो प्रकार की ऊर्जा से निर्मित की जाती है पारंपरिक ऊर्जा और गैर पारंपरिक ऊर्जा । कोयला ;प्राकृतिक गैस ,नाभिकीय ऊर्जा आदि परम्परागत ऊर्जा के साधन है जो सीमित मात्रा में उपलब्ध है।हमारी बिजली की अधिकतर आपूर्ति इन्ही स्त्रोतों से पूरी की जाती है। इसलिए हम सभी को बिजली की बचत करना चाहिए ताकि भविष्य में भी हमें बिजली मिलती रहे ।हमें बिजली की बचत करने के लिए इसका उपयोग सावधानी पूर्वक एव आवश्यक होने पर ही करना चाहिए। बेवजह आवश्यकता न होने पर घर के पंखे ,बल्ब आदि बंद रखना चाहिए। आजकल कम बिजली पर चलने वाली एल ई डी लाइट चलन में है । इनका उपयोग बिजली बचा सकता है। घरो में सोलर वाटर हीटर लगाना चाहिए। ये सूर्य की ऊर्जा से पानी गर्म करते हैं। दुकानों और मॉल आदि में अत्यधिक प्रकाश करने के लिए बहुत बिजली खर्च की जाती है।इसे कम करना चाहिए। बिजली के मानक उपकरण ही खरिदने चाहिए जिनमे कम बिजली की खपत हो।
Similar questions